Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरFormer MLC Sanjay Mishra Accused of Assaulting Youth in School

पूर्व शिक्षक एमएलसीद सहित कई पर एफआईआर दर्ज

शाहजहांपुर में रामचंद्र मिशन पुलिस ने पूर्व शिक्षक एमएलसी संजय मिश्रा और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक युवक को स्कूल में बंद कर पीटने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। युवक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 23 Nov 2024 11:48 PM
share Share

ददरौल। शाहजहांपुर थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने युवक को स्कूल के अंदर बंद कर पीटे जाने तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पूर्व शिक्षक एमएलसी संजय मिश्रा, पुत्र पूर्व प्रधान दीपक मिश्रा समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव दनियापुर निवासी विशाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह शुक्रवार को अपरान्ह करीब 4:30 बजे मोहल्ला रेती में एक दुकान पर काम करने गया था, तभी वहां सफेद रंग की स्कॉर्पियो से आए पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा उनके पुत्र पूर्व प्रधान गांव रौसर दीपक मिश्रा, भाई दीवान तथा दो अन्य लोगों ने जबरन उसे गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि उसे गांव दनियापुर स्थित अपने स्कूल में ले गए और कमरे में बंद कर प्लास्टिक के पाइप से जमकर पीटा। जिससे वह घायल हो गया। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर संजय मिश्रा, दीपक मिश्रा, दीवान समेत दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

संजय मिश्रा, पूर्व शिक्षक एमएलसी ने बताया कि तहरीर देने वाले विशाल ने 19 नवंबर को उनके भाई रोजा चीनी मिल में सुरक्षा गार्ड हरिशंकर मिश्रा उर्फ दीवान के साथ मारपीट व जानलेवा हमला किया था। जिसकी एफआईआर दर्ज है। आरोप निराधार हैं। उन्होंने तथा उनके पुत्र ने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें