क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटने को पूर्व विधायक ने किया तीन घंटे इंतजार
Shahjahnpur News - निगोही में पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने एनपीएल-9 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। वे फीता काटने के लिए तीन घंटे तक रुके। पहले मैच में सनराइज निगोही और किंग्स इलेवन के बीच खेला गया। इस 45 दिन के...
निगोही-संवाददाता। निगोही में पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा को एक क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ का फीता काटने के लिए तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। जब परमीशन हो गई, तब उन्होंने एनपीएल-9 क्रिकेट टूर्नामेट का फीता काटकर शुभारंभ किया। टूर्नामेट का पहला मैच सनराइज निगोही और किंग्स इलेवन के बीच खेला गया। बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे रोशनलाल वर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बैज बांध परिचय प्राप्त किया। सनराइज टीम के कप्तान सुमित सिंह ने टास जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। 45 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम लगभग 9-9 मैच खेलेंगी। इस अवसर पर टूर्नामेंट के चेयरमैन राजेश सिंह, जीशान खां, नदीम खां, मोअज्जम खां, अप्पन सिंह, सुधीर सिंह, अमित राठौर, आकिब, अरशद नदीम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।