Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFood Safety Team Seizes 50 Cans of Adulterated Mustard Oil in Jalalabad

जलालाबाद के पुरैना में छापेमारी, 50 टीन मिलावटी खाद्य तेल बरामद

Shahjahnpur News - जलालाबाद के पुरैना गांव में खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओमप्रकाश के घर पर छापेमारी कर 50 टीन मिलावटी सरसों का तेल बरामद किया। मिलावट की आशंका में 10 नमूने लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। यह अभियान खाद्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 20 Jan 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
जलालाबाद के पुरैना में छापेमारी, 50 टीन मिलावटी खाद्य तेल बरामद

जलालाबाद, संवाददाता।जलालालाबाद के पुरैना गांव में रविवार शाम को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 50 टीन मिलावटी सरसों का तेल बरामद किया। दस टीन में पैक तेल के नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेजा गया है।

ग्राम पुरैना में ओमप्रकाश के घर पर खाद्य विभाग की टीम ने रविवार शाम छापामारी की। टीम को सूचना मिली थी कि ओमप्रकाश के घर मिलावटी खाद्य तेल की बिक्री होती है। इसी सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने रविवार को ओमप्रकाश के घर से 50 पीपा तेल बरामद किया। तेल मिलावटी होने की आशंका में नमूने लिए गए। इसके बाद तेल को जब्त कर लिया। इसकी कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है। कुल 10 नमूने एकत्र कर जांच को भेजे। खाद्य अधिकारी सौरभ सैनी वरुण सिंह, अन्नत राम त्रिवेदी के आदेश पर के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम के साथ कोतवाल प्रदीप कुमार रॉय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें