Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFood Inspector Raids Store for Contaminated Mustard Oil Samples

खाद्य विभाग की टीम ने की छापामारी, व्यापारियों में मचा हड़कंप

Shahjahnpur News - खाद्य निरीक्षक अजीत कुमार सिंह और विशेष कुमार त्रिपाठी की टीम ने बंडा रोड स्थित पंडित किराना स्टोर पर छापामारी की। यहाँ सरसों के तेल में मिलावट की आशंका पर दो सैंपल लिए गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 22 Jan 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
खाद्य विभाग की टीम ने की छापामारी, व्यापारियों में मचा हड़कंप

खाद्य निरीक्षक अजीत कुमार सिंह एवं विशेष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने बुधवार की दोपहर छापामारी की। जिससे हड़कंप मच गया। टीम नगर के बंडा रोड स्थित पंडित किराना स्टोर पर पहुंची। यहां पर टीम ने सरसों के खुले तेल की जांच की। जांच के दौरान उन्हें तेल में मिलावट होने की आशंका लगी। जिस पर उन्होंने दो अलग-अलग टीन में रखें सरसों के तेल के सैंपल लिए और उन्हें पैक कर जांच के लिए अपने साथ ले गए। खाद्य निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सरसों के तेल के दो सैंपल लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, नगर में खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी की खबर कुछ ही देर में आग की तरह फैल गई। दुकानदार दुकानों के शटर बंद कर मौके से भाग गए। पंडित किराना स्टोर पर टीम करीब एक घंटे तक रूकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें