Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFive Injured in Multiple Road Accidents in Tilhar

अलग-अलग सड़क हादसों में पांच घायल, एक की हालत गंभीर

Shahjahnpur News - अलग अलग सड़क हादसों में पाँच लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां से तीन घायलों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 2 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

तिलहर, संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसों में पाँच लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां से तीन घायलों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हज़रतपुर गाँव निवासी बाँके ने बताया कि उसका चांदपुर गांव निवासी साला जितेन्द्र कुमार बाइक से जा रहा था तभी रास्ते खैरपुर गाँव के पास दूसरी ओर से बाइक से आ रहे रोसनपुर गाँव निवासी वीरपाल। की बाइक जितेंद्र की बाइक से टकरा गई जिससे दोनों लोग घायल हो गए। उधर मौजमपुर मोहल्ला निवासी आशीष गुप्ता ने बताया कि उसका भाई सुरेन्द्र गुप्ता अपने साथी शिवांग और उत्कर्ष गुप्ता के साथ बाइक से बुधवार की रात घर वापस आ रहे थे। हाईवे बाईपास चौराहे पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे वह तीनों लोग घायल हो गए। डॉक्टरों ने घायल सुरेन्द्र गुप्ता और शिवांग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आशीष ने बताया कि सुरेन्द्र गुप्ता की हालत ज्यादा खराब होने पर परिजन उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में ले गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें