बुजुर्ग महिला समेत पांच की कोरोना से मौत
कोरोना से गुरुवार को एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। देर रात आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में गरुवार को 222 नए संक्रमित...
कोरोना से गुरुवार को एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें पुवायां का 47 साल का व्यक्ति, जलालाबाद का 55 वर्षीय बुजुर्ग, सदर बाजार की एक कालोनी का 57 वर्षीय बुजुर्ग, लखीमपुर खीरी के गोला का एक बुजुर्ग व रोजा की एक कालोनी की बुजुर्ग महिला शामिल है। कर्मचारियों ने संक्रमित शवों को पीपीई किट में कर मारचरी में रखवा दिया। संक्रमितों के परिजनों का शवों को देख रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। वहीं, देर रात आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में गरुवार को 222 नए संक्रमित केस पाए गए हैं। अब जिले में एक्टिव केस की संख्सा तकरीबन 4400 है। सीएमएस एयूपी सिन्हा ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की। बताया कि संक्रमितों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।
43 लोगों को हुआ कोरोना
= जैतीपुर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आरटीपीसीआर जांच में 43 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। सीएचसी प्रभारी डा. लईक अंसारी ने बताया कि जैतीपुर में चार, खमरिया में पांच, आलमपुर में तीन, करकौर में तीन, गढ़िया रंगीन, जगतियापुर, पहाड़पुर, खेड़ारठ, भटिया, नदैया रामपुर में संक्रमित मिले है। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।