खाटू श्याम बाबा का प्रथम महोत्सव मनाया गया
Shahjahnpur News - कटरा में नई बजरिया में बुधवार शाम को श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के प्रथम महोत्सव मनाया गया। इस दौरान प्रभु खाटू जी के भजन गाए...
कटरा में नई बजरिया में बुधवार शाम को श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के प्रथम महोत्सव मनाया गया। इस दौरान प्रभु खाटू जी के भजन गाए गए।
बुधवार शाम विधि विधान से पूजा अर्चना और छप्पन भोग के बाद भंडारा हुआ। शाम से ही आयोजन स्थल का विशाल पंडाल महिला और पुरूष श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। तत्पश्चात एक एक कर कलाकारों ने गीत संगीत के साथ भक्ति की रसधार बहाई। मुकेश सांवरिया बरेली, गौरी साक्षी आगरा, संजीव शर्मा बनारस, आदित्य पंडित, आयोजिका अरोड़ा के भजन सुनकर श्रोता झूम झूम उठे।
आगरा की गौरी साक्षी की जोड़ी का जादू श्रोताओं के सर चढ़कर बोला। मुकेश सांवरिया ने भी श्रोताओं को झूमने पर खूब विवश किया। भक्ति की रसधार में डूबे श्रोता सुबह होने तक जमे रहे। प्रभु श्री श्याम खाटू वाले के जयकारों से पंडाल गूंजता रहा।
भक्ति भाव से भरे श्रोता झूम झूम कर कलाकारों का पूरी रात उत्साह बढ़ाते रहे। इस दौरान कुणाल गुप्ता, विजय वर्मा, मनीष वर्मा, दीपक वर्मा, अरविंद जायसवाल, रामजी गुप्ता, विनोद वर्मा आदि का सहयोग रहा। \\
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।