घनी आबादी में दूसरी मंजिल पर कमरे में लगी आग से हड़कंप
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के सदर बाजार में एक म्युचुअल फंड ऑफिस में आग लग गई। यह आग सुबह 11 बजे से सुलग रही थी और दोपहर 3 बजे धुंआ निकलने पर लोगों को जानकारी मिली। फायर ब्रिगेड टीम ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर...
शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र में आग की घटना से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंच करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। तब लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि सदर बाजार में राजीव का म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट का ऑफिस चलता है। उसकी दूसरी मंजिल पर कमरे में किसी कारण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग सुबह करीब 11 बजे से सुलग रही थी। दोपहर करीब तीन बजे आसपास के लोगों से धुंआ निकलता देखा। वहां काम करने वालों को घटना की जानकादी दी। वह लोग दूसरी मंजिल पर गए तो देखा कि आग ने बिकराल रूप ले लिया था। इसके बाद फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से कमरे में पड़ा बेड और एक टेबल राख हो गई। आग कैसे लगी। कारण पता नहीं चल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।