Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFire Erupts in DCM Cabin at Roza Market Prompt Response Averts Major Disaster

मैदान में खड़ी डीसीएम बनी आग का गोला, मचा हड़कंप

Shahjahnpur News - रोजा मंडी के सामने फौजी ढाबे के पीछे एक डीसीएम के केबिन में रविवार को आग लग गई। आग तेजी से फैल गई, जिससे अफरा तफरी मच गई। लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
मैदान में खड़ी डीसीएम बनी आग का गोला, मचा हड़कंप

रोजा। रोजा मंडी के सामने फौजी ढाबे के पीछे खाली पड़े मैदान में खड़ी एक डीसीएम के केबिन में रविवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। देखते देखते डीसीएम आग का गोला बन गई। वहां पर लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने पानी आदि से आग बुझने की कोशिश की। इसी दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। टीम ने पहुंच आग बुझाई। हरदोई के गांव कंकराली निवासी डीसीएम चालक अनिल कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर वह खाली गाड़ी लेकर माल की तलाश में रोजा आया था। गाड़ी को रोजा मंडी के सामने रेलवे मैदान में खड़ी करके ट्रांसपोर्ट पर चला गया। इसी बीच शार्ट सर्किट से डीसीएम के केबिन में आग लग गई। धीरे धीरे आग डीसीएम के पिछले हिस्से में पहुंच गई। आग लगते ही आसपास खड़े वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर भाग खड़े हुए। लोगों ने मिट्टी व पानी डालना शुरू कर किया। आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। वहीं मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह भी पुलिस टीम साथ मौके पर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें