Fire Devastates Wheat Crop in Hawaspur Village 40 Bighas Lost हवासपुर गांव में 40 बीघा गेहूं की फसल राख, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFire Devastates Wheat Crop in Hawaspur Village 40 Bighas Lost

हवासपुर गांव में 40 बीघा गेहूं की फसल राख

Shahjahnpur News - जैतीपुर के हवासपुर गांव में मंगलवार को गेहूं के खेत में आग लग गई, जिससे करीब 40 बीघा फसल राख हो गई। ग्रामीणों ने अपनी कोशिशों से आग बुझाई। कई किसानों की फसलें प्रभावित हुईं, जिनमें रामकुमारी, राज देवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 2 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
हवासपुर गांव में 40 बीघा गेहूं की फसल राख

जैतीपुर, संवाददाता। जैतीपुर क्षेत्र के गांव हवासपुर में सड़क किनारे मंगलवार अपराह्न 3 बजे गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। आग से करीब 40 बीघा की फसल राख हो गई। ग्रामीणों ने खुद के संसाधनों से आग बुझाई। ट्रैक्टर, हरी पत्तियों और पंप सेट द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया। गांव हवासपुर हाल निवासी जैतीपुर की रामकुमारी, राज देवी के 18 बीघा, नक्षत्रपाल के 15 बीघा, श्रीनिवास के 4 बीघा, धनदेवी के 3 बीघा गेहूं की फसल आग से नष्ट हो गई। रामकुमारी व राजदेवी की फसल की देखभाल हवासपुर का कमलेश कर रहा था। खेत में आग लगने की सूचना पाकर उसकी पत्नी खेत पर पहुंची और मेहनत से तैयार की गई गेहूं की जली फसल देखकर रोने लगी और बेहोश हो गई। परिजनों ने किसी तरह संभाला।सूचना पाकर मौके पर हल्का लेखपाल ने नुकसान का जायजा लिया। पीड़ितों को सरकार की तरफ से मदद का आश्वासन दिया। आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।