आग से छप्परदार तीन घर राख, हजारों का नुकसान
Shahjahnpur News - बंडा के रामदेवरी गांव में शुक्रवार को अचानक आग लगने से तीन घरों का सामान और 15 हजार रुपये जल गए। आग की लपटें तेज हवा के कारण तेजी से फैल गईं। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन कई घरों का सामान...

बंडा। अचानक आग लगने से तीन घरों का घरेलू सामान व 15 हजार की नगदी राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। बंडा थाना क्षेत्र के गांव रामदेवरी निवासी रामादीन के छप्परदार मकान में शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3 बजे अचानक आग लग गई। तेज हवा के साथ आग की लपटों ने छप्पर के अंदर थैला में रखे 15 हजार नकद एक साइकिल कपड़ा बिस्तर रजाई गद्दा व अनाज समेत घरेलू सामान राख हो गया। रामदीन ने बताया कि वह मजदूरी पर गेहूं काटने गया, इसके बाद आग लगी। पास के सालिगराम की छत पर पड़ी झोपड़ी में भी आग लग गई, जिससे इनकी चारपाई, बिस्तर जल गया। वहीं, पड़ोसी छंगेलाल की छत पर आग पहुंच गई। छत पर रखी कीमती लकड़ी राख हो गया। गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया। पीड़ितों ने लेखपाल से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। वहीं, रामदीन का कहना है कि उसे अभी तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है, न ही उसका सरकारी आवास बना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।