बंडा क्षेत्र में आग से तीन एकड़ फसल जलकर राख
Shahjahnpur News - गुरसंडा रायपुर गांव में तीन किसानों की करीब तीन एकड़ गेहूं की फसल आग लगने से जलकर राख हो गई। आग बच्चों द्वारा बीड़ी पीकर फसल में डालने के कारण लगी। ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू पाया,...

गेहूं की फसल में आग लगने से तीन किसानों की करीब तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की जानकारी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई, लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंच सकीं, वहीं मौके पर पहुंचे किसानों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। बंडा थाना क्षेत्र के गांव गुरसंडा रायपुर में किसानों की खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, जिससे तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसी गांव निवासी रामसेवक ने बताया कि उनकी करीब दो एकड़ गेहूं की फसल खड़ी थी, जिसमें एक एकड़ फसल में आग लग गई। पड़ोस के खेत में गेहूं की कटाई हो चुकी थी, जहां कुछ बच्चे गेहूं की गिरी हुई फसल को उठा रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक उन बच्चों ने बीड़ी पीकर गेहूं में डाल दी, जिसके बाद आग में विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद पड़ोस में खड़े सत्यदेव और वर्मादीन के पांच पांच बीघा गेहूं की फसल जलने लगी। जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और ग्रामीण कई ट्रैक्टरों की सहायता से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक किसानों ने आग पर काबू पा लिया था। किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।