Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFinance Minister oversaw the development work of the corporation

वित्त मंत्री ने निगम के विकास कार्यों का निरीक्षण किया

Shahjahnpur News - कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 5 Sep 2020 10:43 PM
share Share
Follow Us on

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। शनिवार को वित्त मंत्री खन्ना ने अवंतीबाई पार्क चिनौर, टाउनहाल स्थित कवि चौराहा, निगोही रोड पर श्यामगंज गौटिया में शमशानघाट एवं मेजवान होटल के पास तिराहे पर प्रस्तावित पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। खन्ना ने गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के साथ ही समय का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर आयुक्त संतोष शर्मा, अपर आयुक्त एसके सिंह, उप आयुक्त एके दुबे, नगर आयुक्त अंगद, दिनेश चंद्र सचान, महाप्रबंधक जल वीएन द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

उद्यान व डंपिंग ग्राउंड के निर्माण कार्य का निरीक्षण

-नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने मोहल्ला कककरा कांकर कुंड में मियावाकी फारेस्टेशन से विकसित किये जा रहे उद्यान एवं डम्पिंग ग्राउन्उ पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। ककरां में नवनिर्मित इंटरलाकिंग मार्ग पर दाहिनी ओर नाले के किनारे कूड़ा पड़ा मिला। उन्होंने लैड स्कैपिंग कराते हुए पौधों, घास आदि से सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के पौधो का चयन किया। उद्यान मे 11 सितम्बर को पौधारोपण कराने के निर्देश दिए। डीएफओ आदर्श कुमार भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें