कलक्ट्रेट में पेंशनर पार्क का वित्त मंत्री ने किया लोकार्पण
कलक्ट्रेट में टे्रजरी आफिस के पास में पड़ी निष्प्रयोज्य जमीन को विकसित कर दिया। अधिकारियों के निर्देश पर पेंशन पार्क का निर्माण...
कलक्ट्रेट में टे्रजरी आफिस के पास में पड़ी निष्प्रयोज्य जमीन को विकसित कर दिया। अधिकारियों के निर्देश पर पेंशन पार्क का निर्माण कराया। रविवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पार्क के शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण किया।
सुबह में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने पेंशन पार्क का लोकार्पण करते हुए कहा कि पेंशन पार्क के बन जाने से पेंशनरों को बैठने का ठिकाना मिल गया। अपने काम से आने वाले बुजुर्गों को पेंशनर पार्क में अच्छा लगेगा। उन्होंने सरकार से पेंशनरों और बुजुर्गों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
इस दौरान खन्ना ने पौधों को रोपित किया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कैबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर टीओ शैलेंद्र सिंह, राजेंद्र गिरि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।