फालोअप: मुंह में डाल निगल गई पर्चा, लेकिन पिता को नहीं दिया!
Shahjahnpur News - कलान तहसील के परौर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में एक पिता ने अपनी बेटी का तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। पिता ने अपनी बेटी को प्रेमी के बारे में बार-बार पूछा, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। जब पिता को बेटी...
कलान तहसील के परौर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में मंगलवार सुबह पिता ने बेटी को प्यार की खौफनाक सजा दे दी थी। प्रेम-प्रसंग के चलते पिता ने बेटी का तलवार से गला काट हत्या कर दी थी। बताया गया कि पिता ने अपनी बेटी को काफी समझाया, लेकिन उसने पिता की बात नहीं मानी। चर्चा है कि घटना के दिन भी पिता अपनी बेटी से बार-बार उसके प्रेमी का नाम-पता पूछ रहा था, लेकिन वह बसह करती रही। अपनी जिद पर अड़ी रही। उसने एक पर्चा लिखा था। जिसकी जानकारी उसके पिता को हुई तो उसने बेटी से पर्चा मांगा था, लेकिन उसने पिता को पर्चा न देते हुए मुंह में डाल निगल लिया। जिससे पिता का पारा चढ़ा और उसने बेटी को मौत के घाट उतार दिया। यह बात कितनी सही है। यह आरोपी भूपेंद्र के पकड़ने जाने पर ही पता चलेगी। प्रेमी दिल्ली का रहने वाला है। दिल्ली जाने से पूर्व किशोरी गांव के एक युवक से भी बात करती थी। भूपेंद्र अपनी हो रही बदनामी से परेशान हो चुका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।