बेटी का सिर काटकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय बेटी की तलवार से हत्या कर दी। बेटी का एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था, जिसे जानकर पिता ने उसे समझाने की कोशिश की। जब बेटी नहीं मानी, तो पिता ने उसे मौत के घाट...
शाहजहांपुर, संवाददाता। कलान तहसील की परौर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कुबेरपुर गांव के पास घेराबंदी की। बेटी को प्यार की खौफनाक सजा देने वाले गढ़ी गांव निवासी भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर आला कत्ल तलवार बरामद की। साथ ही बरामदगी के आधार पर आम्र्स एक्ट की धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए हत्यारोपी को कोर्ट में पेश किया। बता दें कि जिला शाहजहांपुर की कलान तहसील के परौर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हो गई थी। पिता ने 16 वर्षीय बेटी की तलवार से गला काट हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतका के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। बताया गया था कि किशोरी का प्रेम-प्रसंग दिल्ली के रहने वाले एक युवक के साथ चल रहा था। बेटी के प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर पिता ने उसे काफी समझाया था, लेकिन किशोरी पिता की बात नहीं मान रही थी। मंगलवार की सुबह भी पिता ने बेटी को बहुत समझाया, लेकिन बेटी अपनी जिद पर अढ़ी रही। इसलिए पिता ने अपनी इज्जत के खातिर यह कदम उठाया था। काफी देर लोगों को घटना की जानकारी नहीं हुई थी। दोपहर बाद करीब दो बजे पुलिस को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद गढ़ी गांव छावनी में तब्दील हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।