ट्रैक्टर-ट्रॉली से दुलारी बहन के घर भैंस देने गया था कमलेश, वापस घर लौटते वक्त हुआ हादसे का शिकार
सरिता भाई बहनों में सबसे प्यारी थी। परिवार में सभी उससे बहुत दुलार करते थे। उसी तरह वह भी अपने भाई - बहनों में सबसे ज्यादा प्यार अपने भाई कमलेश को करती थी। दो साल पहले कमलेश वर्मा ने काफी प्रयासों के...
सरिता भाई बहनों में सबसे प्यारी थी। परिवार में सभी उससे बहुत दुलार करते थे। उसी तरह वह भी अपने भाई - बहनों में सबसे ज्यादा प्यार अपने भाई कमलेश को करती थी। दो साल पहले कमलेश वर्मा ने काफी प्रयासों के बाद अपनी बहन के लिए कांट क्षेत्र के कटैय्या गांव में लड़का देखा। नाम था मनोज। बातचीत फाइनल होने के बाद दो साल पहले कमलेश ने सरिता के हाथ पीले कर दिए। कमलेश सरिता को एक भैंस भी देना चाहता था, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह शादी में भैंस नहीं दे पाया।
अपने परिवार की जिम्मेदारियां निभाते हुए उसने दो साल बाद बहन सरिता के लिए एक अच्छी सी भैंस खरीदी। सोमवार को जब कमलेश बहन की ससुराल में भैंस पहुंचाने के लिए अपने ट्रैक्टर-ट्राली पर उसे लाद रहा था तो उसकी बुजुर्ग मां प्रेमवती ने भी बेटी की ससुराल जाने के इच्छा जताई। इसी के साथ साल का बेटा अनुराग और तीन बेटियां भी साथ जाने की जिद करने लगी। कमलेश ने सबको तैयार होने के लिए कह दिया, लेकिन उसे क्या पता था कि काल उसका इंतजार कर रहा है।
सोमवार शाम को सभी बहन के घर पहुंचे। मायके वालों को देखकर बहन खुश हो गई। प्यारे भाई कमलेश सहित सभी को खाना खिलाकर सारी रात खूब बातें हुई। सुबह जब कमलेश जाने की तैयारी करने लगा तो बहन ने दोपहर में खाना खाने के बाद जाने को कहा। बहन थी बात माननी पड़ी। दोपहर में खाना खाने के बाद लगभग दो बजे कमलेश, मां प्रेमबती, बेटा अनुराग और बेटियां सन्ध्या, पूजा, शिखा के साथ सभी से विदा लेकर चल दिया।
बहन से जल्द ही दुबारा आने का वायदा किया, लेकिन किसी को क्या पता था कि प्यारी बहन से उसकी यह आखिरी मुलाकात होगी। कुछ ही दूर चलने के बाद ट्रैक्टर- ट्राली नहर में गिरकर पलट गया। हादसे में कमलेश, अनुराग व सन्ध्या की मौत हो गई। अन्य तीन घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।