सड़क हादसे में एक मौत दो घायल
Shahjahnpur News - मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज भेजा गया है। यह घटना मिर्जापुर के कटिया गांव के पास हुई। बाइक की टक्कर से...

मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर शनिवार देर सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। दो घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज भेजा गया है।घटना मिर्जापुर के कटिया गांव के पास की बताई जा रही है। नेत्रपाल व गंजननगला निवासी रोजगार सेवक राजेश हाईवे किनारे अपनी बाइक के साथ खड़े थे। बाराकलां की तरफ से सैदापुर गांव के सत्यराम बाइक आ रहे थे। सत्यराम ने खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नेत्रपाल, राजेश, सत्यराम गंभीर रूप से घायल हो गए। सत्यराम की पीएचसी पहुंचने से पहले मौत हो गई। वहीं घायलों को बदायूं रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक सत्यराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।