हादसे में ग्रामीण की मौत पर मुकदमा दर्ज
Shahjahnpur News - खुटार के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उनके भाई संतोष को 20 नवंबर को बाजार से लौटते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया,...
खुटार। नगर के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी निवासी राकेश कुमार ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उसका भाई संतोष 20 नवम्बर की शाम बाजार से सब्जी खरीदकर वासप अपने घर आ रहा था। बंडा रोड पर अजय इलेक्ट्रानिक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से घायल भाई को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर घायल को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होने पर परिजन संतोष को मेडिकल कालेज से इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज ले गए। जहां इलाज की दौरान संतोष की मौत हो गई। मृतक के भाई राकेश कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।