टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवतियों समेत तीन की मौत
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवक और दो युवतियों को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लखनऊ हाईवे पर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। टैंकर का चालक मौके से...
मीरानपुर कटरा। शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में मंगलवार दोपहर लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर बाइक सवार युवक और दो युवतियों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक और दोनों युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई। चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। बरेली के सैदूपुर क्षेत्र के रसुइया गांव निवासी बब्बू की 18 वर्षीय बेटी, फरीदपुर के फरखपुर निवासी आबिद अली की 18 बेटी गुलबहार फतेहगंज पूर्वी स्थित रिश्तेदारी में आई थीं। यहां पर फरीदपुर के रमपुरा निवासी शमसुद्दीन का 25 वर्षीय बेटा साजिद भी पहुंचा था। दोनों युवतियां साजिद की बाइक से कहीं से वापस आ रही थीं। इसी दौरान मंगलवार दोपहर हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग के पास केमिकल फैक्ट्री के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हाइसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने तीनों शवों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। शवों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर शुक्ला ने परिजनों से जरूरी जानकारी लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद चालक टैंकर को कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।