31 तक किसान फसलों का करा सकेंगे बीमा
Shahjahnpur News - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकेंगे। बीमित फसल खराब होने पर क्षतिपूर्ति बीमा कंपनी की ओर से किसान को दी...
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकेंगे। बीमित फसल खराब होने पर क्षतिपूर्ति बीमा कंपनी की ओर से किसान को दी जाएगी।
रबी की सीजन में किसान गेहूं, चना, मटर, मसूर, आलू की फसल का बीमा करा सकते हैं। बीमा की गई फसल अगर प्राकृतिक आपदाओं और रोगों, कीटों से नष्ट होती है, तो बीमा कंपनी किसानों को क्षतिपूर्ति देगी। किसानों के लिए बीमा कराने के लिए संबंधित बैंक से संपर्क करना होगा। किसान क्रेडिटधारकों की फसल का बीमा बैंक खुद करेंगी और प्रीमियम उनके एकाउंट से काट लिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि किसान संबंधित बैंक से संपर्क कर 31 दिसंबर तक बीमा करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।