निःशुल्क मसूर बीज लेने के लिए किसानों में जमकर धक्का मुक्की
तिलहर में किसानों को मसूर बीज की मिनी किट मुफ्त में वितरित की गई। भारी संख्या में किसान गोदाम पर पहुंचे और धक्का-मुक्की की। पुलिस की मौजूदगी में 8 किलो की मिनी किट का वितरण किया गया। लगभग 600 किट...
तिलहर। किसानों को मसूर बीज की मिनी किट निशुल्क वितरित की गई। मसूर बीज लेने के लिए ऐसी गोदाम पर भारी तादाद में किसान आ गए और जमकर धक्का मुक्की हुई। पुलिस की मौजूदगी में मिनी किट का वितरण किया गया। प्रशासन द्वारा दाल की फसल को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क 8 किलो की मशहूर बीच की मिनी किट कृषि गोदाम से वितरित की गई। सूचना पर सैकड़ों की संख्या में किसान गोदाम पर पहुंच गए और मिनी किट लेने के लिए जमकर धक्का मुक्की करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों की लंबी लाइन लगवाकर मसूर बीज वितरित कराया। गोदाम प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि गोदाम पर लगभग 600 मसूर बीज किट आई हैं जिन्हें इतने ही किसानों को वितरित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि वितरण के लिए किसानों से आधार कार्ड, खतौनी एवं घोषणापत्र लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला किसानों को प्राथमिकता के आधार पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। वितरण में डॉक्टर कलीम हासिम, एडीओ लवकुश मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।