किसान नेताओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन कोतवाल को सौंपा
Shahjahnpur News - गौतम बुद्ध नगर में किसानों पर पुलिस कार्रवाई से नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। किसान 2013 से भूमि अधिग्रहण सहित कई मांगों को लेकर धरना...
गौतमबुद्ध नगर में किसानों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने से नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कोतवाल राकेश कुमार को सौंपा। बुधवार को यूनियन के कार्यकर्ता यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष रमेश शर्मा के नेतृत्व में शहीद कुटी पर एकत्र हुए। रमेश शर्मा ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर के किसान वर्ष 2013 से भूमि अधिग्रहण सहित अन्य कई मांगों को लेकर धरना कर रहे थे। जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो किसानों ने 2 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। सभी किसान शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे लेकिन पुलिस ने किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें गिरफ्तार किया जो गलत है। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान के साथ नहीं छोड़ा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पप्पू गंगवार, रमेश शर्मा, रामनिवास वर्मा, राम अवतार शर्मा, रणवीर सिंह, सतीश मौर्य, गेंदन लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।