मेला: किसान मेला में समूहों की महिलाओं को किया गया सम्मानित
Shahjahnpur News - बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत एनटीआई कैंपस में किसान मेला आयोजित किया गया। इसमें डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और बड़ौदा बैंक के अधिकारियों ने भाग लिया। मेले में विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट...
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत लोदीपुर स्थित एनटीआई कैंपस में किसान मेला का आयोजित किया गया।जिसमे बैंक शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढचढ़ कर भाग लिया। मुख्य अथिति डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, बड़ौदा बैंक के महाप्रबंधक एवं बरेली अंचल प्रमुख प्रतीक अग्निहोत्री व उप का स्वागत क्षेत्रीय प्रमुख दीपक कुमार, उपक्षेत्रीय प्रमुख राहुल प्रताप सिंह तोमर ने पुस्तक व पौधा भेंट कर किया। तत्पश्चात मेले का शुभारंभ डीएम व बैंक के अधिकारियों द्वारा दीप जलाकर किया गया। जिसके बाद डीएम ने द्वारा बैंक ऑफ बडौदा के उक्त प्रयास की सराहना की गई। उन्होंने किसान मेला में लगाई गई प्रदर्शनी व स्टालों का बैंक के अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। क्षेत्रीय प्रमुख दीपक कुमार ने मेला में आए ग्रामीणों व अतिथियों का स्वागत व संबोधन किया। तत्पश्चात महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख ने मेला में आए किसानों का आभार व्यक्त किया। साथ ही बैंक द्वारा भारत सरकार के नेतृत्व में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्ड लोन, फूड एंड एग्रो, स्वयं सहायता समूह, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, एनिमल एंड हसबेंड्री किसान क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में बताया। मेले में विभिन्न विभागों व डीलर्स द्वारा 18 स्टॉल लगाए गए, जिनका भ्रमण मुख्य अतिथियों ने किया व उनके विषय में जानकारी ली। मेला में अतिथियों किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह व फूड एंड एग्रो के ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र व चेक प्रदान किए। ट्रैक्टर ऋण व एग्री कार ऋण के ग्राहकों को चाबियां प्रदान की। मेले में विभिन्न कृषि उत्पाद के लगभग 36 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए। जिससे लगभग 492 किसान लाभान्वित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।