किसानों की समस्याओं का ससमय निस्तारण हो: सीडीओ
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में किसान दिवस की बैठक सीडीओ डा. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसानों ने 11 प्रमुख समस्याएं जैसे मक्का की सरकारी खरीद और विद्युत लाईनों से संबंधित मुद्दे उठाए। अधिकारियों को...

शाहजहांपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस की बैठक सीडीओ डा. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में की गयी। जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने किसान दिवस बैठक में किसानों द्वारा उठाई समस्याओं के निस्तारण के प्रगति के विषय में चर्चा की। तत्पश्चात किसानों ने समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में 11 समस्याएं लिखित रूप में प्रस्तुत की गई, जिनमें मुख्य रूप से मक्का की सरकारी खरीद किए जाने, मुकरमपुर विद्युत लाईनों, ट्रान्सफार्मर लगवाने, बैंक की योजनाओं एवं गांव में खड़ंजा आदि से संबंधित समस्याओं के विषय में अधिकारियों को अवगत कराया। डीडी कृषि धीरेन्द्र सिंह द्वारा अपेक्षा की गई कि किसानों की जो भी समस्याएं हैं, संबंधित अधिकारी उनका निर्धारित समय में ही निस्तारण करते हुए उसकी प्रगति से संबंधित किसान के साथ ही साथ डीडी कृषि कार्यालय को भी अवगत कराएं।सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान डीपीआरओ घनश्याम सागर, सहायक मत्स्य निदेशक प्रदीप कुमार शुक्ला, पीओ नेडा रामाधार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार,भूमि संरक्षण अधिकारी आरपी राना, डा. एनपी गुप्ता, वीके सिंह,आशीष सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कृषक प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसानों में चन्द्र पाल सिंह, प्रतिपाल सिंह, अंगद लाल, राकेश कुमार, जगतपाल, घनश्याम सिंह, रिन्कू लाल, संतोष कुमार, वंशीधर मिश्रा, सुभाष पटेल, मुनेन्द्र सिंह, प्रेमशंकर बाजपेई ने प्रतिभाग किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।