किसान के साथ अभद्रता पर किसान यूनियन नाराज, ज्ञापन
Shahjahnpur News - किसान यूनियन ने एसपी को ज्ञापन देकर उपनिरीक्षक पंकज कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों पर किसान सतेन्द्र कुमार और उसके परिवार के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फर्जी बैट्री चोरी और तमंचा बरामदगी...

किसान व उसके परिवार के साथ उपनिरीक्षक द्वारा अभद्रता के मामले में किसान यूनियन के नेताओं ने एसपी को ज्ञापन दिया।थाना कांट के गांव ककरघटा निवासी किसान व उसके परिवार के साथ उपनिरीक्षक द्वारा अभद्रता, फर्जी बैट्री चोरी का आरोप सहित तमंचे की फर्जी बरामदगी दिखाकर जेल भेजने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा। आरोपी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। किसान यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को बताया कि, गांव ककरघटा निवासी किसान सतेन्द्र कुमार 15 अप्रैल को सायं साढ़े चार बजे पढैंचा मोड़ पर देशी शराब की दुकान पर खड़ा था। उसी समय थाना कांट के उपनिरीक्षक पंकज कुमार व उपनिरीक्षक मोहम्मद फरमान व हेड कांस्टेबल सौरभ कुमार बाईक से मोड़ पर रुके और उसे बुलाते ही एसआई पंकज कुमार ने थप्पड़ मारते हुए कहा कि तेरे खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। सतेन्द्र ने चोरी की बात से इंकार करते हुए समाज में अपनी प्रतिष्ठा के बारे में बताया जिस पर उक्त पुलिस वाले उसे थप्पड़ मारकर थाने लेकर चले गए। जिसके बाद पुलिस ने रात्रि 11 बजे पुलिस ने उसके ट्रैक्टर की बैट्री खुलवा कर कहा यह चोरी की बैट्री है। उसके बाद पुलिस सतेन्द्र के चाचा नन्हे के घर घुस गई और महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हुए नन्हे सिंह को भी पकड़ लिया। नन्हे सिंह ने बैट्री की रसीद भी दिखाई। जिसके बाद पुलिस उसे घसीटते हुए थाने ले गई। थाने में उक्त पुलिसकर्मियों ने 20 हजार रुपए की मांग की। लेकिन वह पुलिस को पैसे नहीं दे सके। जिसके बाद 16 अप्रैल को पुलिस ने सतेन्द्र को तमंचा पकड़ा कर फर्जी वीडियो बनाकर जेल भेज दिया। इस प्रकार की कार्यवाही पर किसान यूनियन ने आक्रोश व्यक्त करते पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने की मांग की। पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने की दशा में यूनियन ने थाने के घेराव के साथ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।