Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरFarmer Electrocuted to Death in Miranpur Katra Family Devastated

बिजली के पोल में आ रहे करंट से किसान की मौत

मीरानपुर कटरा में खेत में लगे बिजली के पोल में करंट आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक मुकेश, उम्र 45 वर्ष, खेती कर रहा था जब यह दुर्घटना हुई। उसके परिवार में कोहराम मचा है, उसकी पत्नी बेसुध है और चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 10 Nov 2024 10:54 PM
share Share

मीरानपुर कटरा। खेत में लगे बिजली के पोल में करंट आने से किसान की मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच अपनी पड़ताल की। पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि क्षेत्र के पलिया दरोबस्त गांव निवासी में मुकेश की उम्र तकरीबन 45 साल थी। वह खेतीबाड़ी करता था। शनिवार की शाम वह गांव के बाहर खेत में पानी चला रहा था। इसी दौरान खेत में लगे बिजली के पोल में करंट आ गया। जिसकी चपेट में आकर किसान की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास खेतों में मौजूद किसानों ने देखा तो दौड़ कर आए, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर खेत पर पहुंचे परिजन मुकेश के शव को देख बिलख पड़े। जानकारी होने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई‌। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी बेसुध हो गई है। उनके चार बच्चे हैं। सभी का रो रोकर हाल बेहाल हो गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें