Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFarmer Dies While Repairing Chaff Cutter Investigation Underway

चारा मशीन का गड़ासा सही कराने निकले किसान का मिला शव

Shahjahnpur News - निगोही में एक किसान वर्मादीन की चारा मशीन का गड़सा सही करते समय मौत हो गई। उनका शव शुक्रवार सुबह गेहूं के खेत में मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। वर्मादीन की उम्र लगभग 50 वर्ष थी और वह खेतीबाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 18 Jan 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on

निगोही, संवाददाता। चारा मशीन का गड़सा सही करान निकले किसान की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह गेहूं के खेत में किसान की मिली लाश को देख उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल की। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच जांच की। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के डींग गांव निवासी वर्मादीन की उम्र तकरीबन 50 साल थी। वह खेतीबाड़ी करते थे। चारा मशीन का गड़सा खराब हो गया था, इसलिए वर्मादीन गुरुवार दोपहर गड़से को सही कराने के लिए निगोही बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे। तब वह देर शाम तक घर नहीं आए तब परिजनों को उनकी चिंता हुई। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शराब पीने के कारण अक्सर वर्मादीन देरी से घर आते थे, इसलिए परिजनो ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार की सुबह आठ बजे बजे जब किसान अपने खेत पर गए। तब हमजापुर-दिउरिया मार्ग पर गेहूं के खेत में वर्मादीन का शव देख यूपी-112 पुलिस को सूचना दी। एसओ अरविन्द सिंह ने उच्चाधिकारियों और मृतक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन वर्मादीन का शव देख रो-रोकर बेहाल हो गए। बेटे गौरव के प्रार्थनापत्र पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वर्मादीन की किसी से दुश्मनी नहीं थी। एसओ अरविन्द सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें