Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFarmer Day Meeting Held in Shahjahanpur Online Registration and Solar Pump Booking Issues Discussed

बागवानी विकास योजना में जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजें किसान

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में डीडीओ पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक हुई। बैठक में फार्मर रजिस्ट्री, आधार कार्ड में भिन्नता, और सोलर पम्प की फर्जी बुकिंग के मामलों पर चर्चा की गई। किसानों को सलाह दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 16 Jan 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर विकास भवन सभागार में डीडीओ पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक का आयोजन किया गया। डीडी कृषि धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य कराया जा रहा है, पंचायतों में कैम्प के माध्यम से किसानों के गाटा की ऑनलाइन रजिस्ट्री का कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य में लेखपाल के साथ-साथ कृषि विभाग कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गयी है। फार्मर्स रजिस्ट्री में आ रही समस्याओं के बारे में डीडी कृषि ने बताया कि जिन किसानों के आधार कार्ड एवं नाम में 80 प्रतिशत से अधिक भिन्नता है, वह किसान लेखपाल के माध्यम से ई-खतौनी में यथासम्भव संशोधन करा सकते हैं। फार्मर्स रजिस्ट्री प्रत्येक किसान को करानी है, किसान अपनी खतौनियों के साथ अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र पर जाकर फार्मर्स रजिस्ट्री करा सकते हैं। बैठक में किसानों को बताया कि सोलर पम्प की ऑनलाइन बुकिंग के बाद फर्जी नम्बरों से धनराशि जमा कराने की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं, जिन पर ध्यान न दें। सोलर पम्प की धनराशि ऑनलाइन पोर्टल पर ही बैंक के माध्यम से जमा होती है, यदि किसी किसान के पास ऐसी कोई कॉल आती है तो वह तत्काल कृषि विभाग के कर्मचारियों, कृषि अधिकारियों को सूचित करें। जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया कि अब जनपद में एकीकृत बागवानी विकास योजना संचालित हो गयी है, जिसमें ड्रेगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, मशरूम, बेर, बेल, आंवला आदि समस्त फलों की खेती को शामिल कर लिया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की कि जिस फल की खेती करना चाहते हैं, उनका प्रस्ताव शीघ्र ही जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें, ताकि प्रस्तावों को शासन भेजा जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि पैक हाउस, पॉली हाउस अथवा शेडनेट के भी प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे है, इच्छुक किसान अपना प्रस्ताव उपलब्ध करा दें। अंत में डीडी कृषि ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कृषि, सहकारिता, उद्यान, गन्ना, पशुपालन, मत्स्य, सिंचाई, नलकूप, विद्युत, मनरेगा, खाद्य विपणन आदि विभागों के अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, इन्श्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि, कृषक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें