महिला की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में शादी समारोह के दौरान एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं जब 30 वर्षीय तारावती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने...

शाहजहांपुर, संवाददाता। शादी समारोह के माहौल में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं जब घर की एक बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, घर में कहासुनी के बाद ससुराल पक्ष की ओर से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना पुवायां क्षेत्र के गांव फतेपुर बुजुर्ग में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय तारावती पत्नी लेखराम पुत्र संतराम के रूप में हुई है। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। तारावती का मायका लखीमपुर जिले के थाना मैलानी क्षेत्र के गांव भीकमपुर में है। मायके वालों के अनुसार, तारावती के देवर की एक मई को शादी थी और इसी सिलसिले में ससुराल में रारावती के पति लेखराम की सभी शादीशुदा बहनें भी आई हुई थी। दो मई की रात को घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर तारावती के साथ मारपीट की। मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। परिवार वालों ने बताया कि, शनिवार शाम करीब पांच बजे जब उन्हें सूचना मिली तो वह फतेपुर बुजुर्ग पहुंचे, जहां तारावती मृत अवस्था में पड़ी मिली। मौके पर घर के सभी लोग फरार थे और घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि, आए दिन तारावती और उसके पति लेखराम के बीच झगड़े होते रहते थे और उसी तनाव के चलते यह घटना हुई है। मृतका का एक तीन साल का बेटा है, जो पूर्ण रूप से दिव्यांग है। अब उसके सिर से मां का साया भी उठ गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।