पीड़ित परिवार को नहीं मिला इंसाफ ...गांव से पलायन
Shahjahnpur News - खुटार के गांव रामपुर कलां निवासी बबलू का परिवार छह महीने तक न्याय न मिलने के कारण पलायन कर गया। 26 अक्टूबर, 2024 को हमलावरों ने बबलू के घर में घुसकर मारपीट की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी।...

खुटार के गांव रामपुर कलां निवासी बबलू के परिवार के साथ मारपीट करने वालों को छह महीने बीतने के बाद इन्साफ न मिलने से पलायन कर गया। रिपाेर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा पकड़े न जाने पर नाराजगी थी। गांव के बबलू ने बताया कि, 26 अक्टूबर, 2024 की शाम करीब पांच बजे गांव के सोनपाल उर्फ सोनू, वीरेंद्र, सुभाष, मुनेश बाबू, रामकुमार, शिवकुमार, शैलेंद्र, अंकित, राकेश उर्फ मोनू एक राय होकर नाजायज तमंचा और लाठी डंडों सहित धारदार हथियारों से लैस होकर अचानक घर में घुस आये और सीसीटीवी कैमरा, घरेलू सामान तोड़ने लगे थे। पीड़ित की पत्नी मधु, सोनी पत्नी अजय के विरोध करने पर उक्त हमलावरों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर अभद्रता की थी। हमलावर सोनू ने मधु पर जान से मारने की नीयत से बांके से प्रहार कर दिया था। जो उनके हाथ में लगा था और लहूलुहान हो गई थी। चीख पुकार सुनकर बबलू व उसका भाई अजय अग्निहोत्री, पिता रामगोपाल, बेटा नैतिक, अनुज बधू डाली पत्नी संजय बीच बचाव करने आये तो हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में पीड़ित बबलू और अन्य परिजन बुरी तरह से घायल हो गए थे। साथ ही घटना का वीडियो बना रहे पुत्र नैतिक से मोबाइल फोन और उसकी जेब में रखें एक हजार रुपये लूट लिए थे। पीड़ित सहित परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। हमलावर मौके से फरार हो गए थे। विवाद के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने सभी घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित बबलू की तहरीर के आधार पर नौ आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। घटना को करीब छह माह हो चुके हैं। बावजूद इसके पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों से मिले होने की आशंका जताई है। जिस कारण आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की कार्यवाई नहीं कर रही है। पीड़ित बबलू ने बताया कि, रविवार दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे उनके भाई अजय अग्निहोत्री उर्फ लालू, सोनी पत्नी अजय, पुत्री चिंकी, हरियाली गांव से पलायन कर लिया। भाई ने घर का सारा सामान पिकअप में भरकर खुटार लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।