100 बच्चों ने देखा शहीद उद्यान, झूला झूलकर जताई खुशी
शाहजहांपुर में परिषदीय विद्यालयों के लगभग 100 बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। बच्चों ने चीनी मिल, गन्ना शोध परिषद की लैब और शहीद उद्यान का भ्रमण किया। शहीद संग्रहालय में स्वतंत्रता...
शाहजहांपुर। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के एक्सपोजर विजिट के संबंध में निर्देशों के क्रम में सिंधौली ब्लॉक के करीब 100 बच्चों की एक्सपोजर विजिट आयोजित की गई। एक्सपोजर विजिट को सिंधौली के खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण देव यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एक्सपोजर विजिट में सर्वप्रथम बच्चों को रोजा स्थित चीनी मिल, गन्ना शोध परिषद की लैब सहित शहीद उद्यान का भ्रमण कराया गया। उसके बाद बच्चों ने शहीद संग्रहालय में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विभिन्न शहीदों के बलिदान तथा स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। गई गन्ना शोध परिषद की लैब के भ्रमण में वैज्ञानिक यंत्रों तथा प्रयोग की जानकारी प्राप्त की तथा शहीद उद्यान में बच्चों ने झूले झूलकर ट्रेन में बैठकर आनंद लिया। विजिट के दौरान बीएसए दिव्या गुप्ता शहीद संग्रहालय पहुंचकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। उन्होंने सभी बच्चों से वार्ता करने के उपरांत स्टेशनरी किट बैग भी वितरण किए। आयोजन में जिला संगठन मंत्री नितिन मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, पंकज पांडे, रितेंद्र कुमार, आरफीन अली, अंशुमान सिंह, विनोद कुमार, बृजेश मिश्रा अनावा, बालमुकुंद शुक्ला, अमित सिंह, विजयपाल, राजकुमार गौतम, रिचा शर्मा, अनुराधा गौतम, निधि कौशिक आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।