Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरEps Machines Divided To Cottages Eps Machines Divided To Cottages

कोटेदारों को बांटीं ईपीएस मशीनें

पारदर्शिता के साथ राशन वितरण को लेकर तहसील क्षेत्र के 154 कोटेदारों को पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार ने ईपीएस खाद्यान्न वितरण मशीन का वितरण किया। मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार ने तहसील क्षेत्र...

हिन्दुस्तान टीम शाहजहांपुरWed, 8 May 2019 01:26 AM
share Share

पारदर्शिता के साथ राशन वितरण को लेकर तहसील क्षेत्र के 154 कोटेदारों को पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार ने ईपीएस खाद्यान्न वितरण मशीन का वितरण किया। मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार ने तहसील क्षेत्र के जैतीपुर, खुदागंज, आंशिक मदनापुर व तिलहर ग्रामीण क्षेत्र के 154 कोटेदारों को बताया कि ईपीएस मशीन में राशन कार्ड धारकों का संपूर्ण विवरण अंकित रहेगा।

इस ईपीएस खाद्यान्न वितरण मशीन में उपभोक्ता का आधार कार्ड, आई स्कैनर तथा राशन कार्ड में अंकित वार्ड का कोड अंकित रहेगा, जो भी राशन कार्ड धारक अपना खाद्यान्न लेने आएंगे उनका कोड फीड करते ही सारा विवरण इस स्क्रीन पर अंकित हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। मशीन वितरण का कार्यक्रम आगामी तीन दिन तक चलेगा। बाबू प्रदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को तिलहर तथा निगोही ब्लॉक के राशन विक्रेता को ईपीएस मशीनों का वितरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें