Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरEOW team arrested eight agents of chitfunt company in Shahjahanpur

शाहजहांपुर में ईओडब्ल्यू की टीम ने चिटफंड कंपनी के आठ एजेंटों को पकड़ा

रामेल चिटफंट कंपनी लोगों का करोड़ो रुपया लेकर भाग गई थी। इस मामले में कंपनी के प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। लखनऊ की आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की टीम मामले की जांच कर रही थी।...

Dinesh Rathour शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद, Thu, 19 March 2020 10:06 PM
share Share

रामेल चिटफंट कंपनी लोगों का करोड़ो रुपया लेकर भाग गई थी। इस मामले में कंपनी के प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। लखनऊ की आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की टीम मामले की जांच कर रही थी। पिछले कुछ दिनों से शाहजहांपुर जिले में डेरा डाली टीम ने प्रकाश में आए कंपनी के आठ एजेंटों को दबोचा। थाना सदर बाजार पुलिस की सुपुर्दगी में दिया। पुलिस ने लिखापढ़ी की और सभी को जेल भेज दिया। 

वर्ष 2013 में दर्ज हुई थी रिपोर्ट

वर्ष 2013 में रामेल कंपनी लोगों का कारोड़ों रुपया लेकर भाग गई। 30 दिसंबर वर्ष 2013 को पुवायां के मनीष अवस्थी ने रोजा निवासी कंपनी के प्रबंधक प्रमोद गुप्ता व सिंधौली के अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि कंपनी 500 व 1000 रुपया जमा कराकर आरडी व एफडी कर रही है, जो फर्जी लग रही है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच हुई। इसके बाद मामला लखनऊ की आर्थिक अपराध अनुसंधान  संगठन पुलिस मुख्यालय भेजी गई। टीम पड़ताल कर रही थी। 

यह आठ लोग हुए गिरफ्तार

पिछले कई दिनों से लखनऊ से आई ईओडब्ल्यू की टीम ने शाहजांपुर जनपद में ढेरा डाल रखा था। टीम ने कंपनी के एजेंट अल्हागंज के मोहल्ला बगिया निवासी शाकिर हुसैन, कांट के केले वाली चौपाल निवासी अरुण शर्मा, गढ़ी पूर्वी निवासी जयप्रकाश, कमलनयनपुर निवासी अजयपाल, इकनौरा गांव निवासी जगदीश, मिर्जापुर निवासी रामगोपाल, तिलहर के गुलामखेड़ा निवासी राजीव व अवधेश को दबोच लिया। थाना सदर बाजार पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लिखापढ़ी की। मेडिकल कराया और जेल भेज दिया। 

निदेशकको पकड़ने कोलकाता गई टीम

ईओडब्ल्यू की टीम में इंस्पेक्टर रमेशचंद्र यादव, राधेश्याम, हेड कांस्टेबल विजय प्रकाश व आनंद कुमार हैं। टीम ने बताया कि रामेश्वर पोददार, रामेंद्र मोहन सरकार, सुकांतो देव, अंजन दास, रंजीता पोददार, राहुल सरकार, पार्थो दास कंपनी के निदेशक है। सभी कोलकाता में रहते हैं। बताया कि एक टीम उन्हें पकड़ने के लिए कोलकाता गई है। 

49 लोग चल रहे हैं फरार

लिस्ट में 57 लोगों का नाम था। आठ लोग गिरफ्तार हो गए हैं। बाकी बचे 49 लोगों की टीम तलाश कर रही है। टीम का कहना है कि कोई भी नहीं बचेगा। कार्रवाई की जाएगी। फरार चल रहे लोगों में तिलहर निवासी सूरजपाल, रेखा, अल्हागंज का अनुज, जलालाबाद का राजेश, बब्बन, दीपक, रोजा का प्रमोद, शहर का अशोक, हरदोई का बृजेश आदि हैं।

न्यूनतम राशि पर देते थे 10 प्रतिशत

टीम ने बताया कि कंपनी के लोगों ने लाखों रुपया जमा कराया। कंपनी चली गई। इसके बाद से ग्राहक परेशान है। यह लोग नयूनतम राशि पर दस प्रतिशत देने की बात कहते थे। बताया जा रहा है कि कंपनी बंद होने के बाद भी जमा कराते रहे रुपया। लोग रुपया वापसी को चक्कर लगा रहे हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें