Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsEO Kalpana Sharma Inspects Cleanliness in Tilhar Issues Directives for Improvement

ईओ ने औचक निरीक्षण कर नगर की देखी सफाई व्यवस्था

Shahjahnpur News - तिलहर में ईओ कल्पना शर्मा ने कई मोहल्लों का औचक निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर सफाई निरीक्षक को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने के बाद सड़कों पर कूड़ा नहीं डालना चाहिए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 10 Jan 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on

तिलहर, संवाददाता। ईओ कल्पना शर्मा के द्वारा गुरुवार की सुबह नगर के कई मोहल्लों का औचक निरीक्षण किया गया। कई जगह गंदगी मिलने पर उन्होंने सफाई निरीक्षक राजीव कुमार को सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। ईओ कल्पना शर्मा ने अचानक स्टेशन रोड, मधुबन कालोनी, काशीराम आवासीय कालोनी, तहसील रोड, मुख्य बाजार मे पहुंच कर सफाई व्यवस्था को देखा। स्टेशन रोड पर सिंह कालोनी मोहल्ले के पास सड़क पर कूड़ा मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने कई मोहल्लों में जाकर कूड़ा उठान को लेकर लोगों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठ जाने के बाद सड़कों पर कूड़ा न डाला जाए नहीं तो जुर्माना वसूल किया जाएगा। ईओ ने सफाई निरीक्षक राजीव कुमार को प्रतिदिन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने तथा रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस दौरान नईम फरीदी, सत्य पाल, इरफ़ान, अशोक कुमार, दीपक, राजेंद्र, रुकमंगल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें