Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsEntrance Exam of Jawahar Navodaya Vidyalaya Conducted Under Strict Security in Shahjahanpur

कड़कड़ाती ठंड में 3738 परीक्षार्थियों ने दी नवोदय की प्रवेश परीक्षा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 17 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में हुई। 6348 में से 3738 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 2610 अनुपस्थित रहे। ठंड के कारण उपस्थिति कम रही। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 18 Jan 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 17 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। कड़कड़ाती ठंड में भी सुबह 9 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी। परीक्षा सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे के बीच संपन्न हुई। जिसमें पंजीकृत 6348 परीक्षार्थियों में 3738 ने परीक्षा दी, जबकि 2610 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों व मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा कराई गई। ठंड के चलते परीक्षार्थियों की उपस्थिति प्रतिशत कम रहा। परीक्षा का आयोजन शहर व सभी ब्लाक स्तर पर बनाए गए सेंटरों पर हुआ। शनिवार को शहर में विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी कार्यक्रमों के चलते पुलिस का ट्रैफिक मैनेजमेंट लड़खड़ा गया। जिस कारण जब 1:30 बजे नवोदय विद्यालय की परीक्षा देकर छूटे परीक्षार्थियों को जाम से जूझना पड़ा। अंटा चौराहा, जेल रोड, खिरनीबाग चौराहा पर जाम की स्थिति बनी रही। बहुत से परीक्षार्थी गली मोहल्लों से होकर रोडवेज बस स्टैंड या घरों को पहुंचे। प्रभारी प्राचार्य नवोदय विद्यालय नरेश कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न हो गई है। किसी तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। ठंड की वजह से परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें