244 बच्चों ने दी अटल आवासीय परीक्षा, 10 रहे अनुपस्थित
Shahjahnpur News - अटल आवासीय विद्यालय बरेली में निर्माण श्रमिकों और कोविड के अनाथ बच्चों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा में 254 पंजीकृत में से 244 बच्चे उपस्थित रहे। कक्षा 6 में 135 और कक्षा 9 में 109...
अटल आवासीय विद्यालय बरेली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिकों, कोविड के अनाथ बच्चों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जिला प्रशासन ने कराया। अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा सरदार पटेल हिन्दू इंटर कॉलेज कटिया टोला में सुबह 11 बजे से 1 बजे के बीच संपन्न हुई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 254 परीक्षार्थियों में 244 बच्चे परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचे, जबकि 10 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा उपस्थिति प्रतिशत 96 फीसदी रहा। इसमें कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 142 में 135 ने परीक्षा दी, 7 बच्चों में परीक्षा छोड़ दी। वहीं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए पंजीकृत 112 में 109 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3 बच्चे गैरहाजिर रहे। परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत सदर एसडीएम, सहायक श्रमायुक्त सहित भारी पुलिसबल परीक्षा केंद्र पर तैनात रहा। बता दें कि अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर नि:शुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। पहले बच्चों को पढ़ने के लिए लखनऊ स्थित अटल आवासीय विद्यालय जाना पड़ता था, लेकिन इस सत्र से बच्चों को बरेली की नबाबगंज तहसील में बनकर तैयार हो चुके अटल आवासीय विद्यालय में ही शिक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।