नामांकन आज, वाहनों के लिए किया रूट डायवर्जन

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 16 April 2021 11:50 PM
share Share

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। शनिवार को नामांकन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा। नामांकन के दौरान केवल प्रत्याशी व प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। यह रूट डायवर्जन सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगा। एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी प्रवीण कुमार ने व्यवस्थाओं को देखा। कमियों को दुरुस्त कराया।

यहां बनाई गई पार्किंग

नामांकन प्रक्रिया में आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था जीआईसी कालेज कचहरी पुल के नीचे एवं खिरनीबाग मैदान बाबा साहब की कोठी पास की गई है। बंडा, पुवायां, खुटार से आने वालों के वाहन खड़े करने की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी फ्लाईओवर के पास बनी पार्किंग में की गई है। रोजा, आरसी मिशन, भावलखेड़ा, ददरौल की ओर से आने वालों की पार्किंग व्यवस्था रेलवे लाइन पास की गई है।

दयूरिया रिंग रोड होते हुए जाएंगे वाहन

सीतापुर व हरदोई की ओर जाने वाले निगोही व पुवायां का ट्रैफिक रिंग रोड दयूरिया मोड़ होते हुए जमुका से अपने गंतव्य हो जाएगा। सीतापुर की ओर से निगोही व पुवायां जाने वाले लोग जमुका तिराहा से अटसलिया व दयूरिया मोड़ होते हुए रिंग रोड से अपने गंतव्य को जाएंगे। हरदोई की ओर से निगोही, पुवायां, मोहम्मदी जाने वाले वाहन सरायकाइयां से पुत्तूलाल चौराहा से हथौड़ा चौराहा, दयूरिया रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

=

रामनगर चौराहा से कोई वाहन नहीं प्रवेश करेगा

रामनगर चौराहा से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। छोटे वाहन हथौड़ा चौराहा से जीआईसी तिराहा से सुदामा चौराहा होते हुए सदर बाजार, रोडवेज बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे।

रामनगर या रोडवेज बस स्टैंड की ओर से आने वाले छोटे वाहन दुर्गा होटल, फिर टाउन हाल से खिरनीबाग चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

=

रिंग रोड से जाएंगी बसें

रोडवेज बस स्टैंड से बरेली को जाने वाली रोडवेज बसे लाल इमली चौराहा से नगरिया मोड़ की ओर आ-जा सकेंगे। हरदोई, जलालाबाद, सीतापुर जाने वाली बसें बस स्टैंड से चिनौर होते हुए रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य को जाएंगी। हरदोई, जलालाबाद, सीतापुर से आने वाली बसें रिंग रोड से पुवायां रोड होते हुए ही बस स्टैंड को आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें