बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छी सुविधा दे रही है प्रदेश सरकार

प्राथमिक विद्यालय नौगाई का अंग्रेजी माध्यम से शुभारम्भ विधायक रोशन लाल वर्मा ने किया। विधायक ने मेधावियों को पुरस्कृत...

हिन्दुस्तान टीम शाहजहांपुरMon, 9 April 2018 12:16 AM
share Share

प्राथमिक विद्यालय नौगाई का अंग्रेजी माध्यम से शुभारम्भ विधायक रोशन लाल वर्मा ने किया। विधायक ने मेधावियों को पुरस्कृत किया।

रविवार को विधायक रोशन लाल वर्मा के फीता काटकर विद्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसलिए सभी लोग बच्चों को शिक्षा जरूर ग्रहण कराये। बीईओ योगेश पाल ने कहा कि बच्चों को कान्वेंट जैसी शिक्षा देने के लिए सरकार ने इंग्लिश मीडियम विद्यालयों का शुभारंभ किया है, जिसका बच्चों को लाभ मिलेगा। पूर्व बीईओ नजमुल इरफान ने कहा कि आज के युग को देखते हुए बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता घासीराम और संचालन जितेंद्र आर्य ने किया।

इस दौरान नीरज सक्सेना, राजवीर सिंह, भगत जी, चंदन मित्र, सुनीत बाबू आर्य, प्रदीप, बृजमोहन यादव, नन्हे लाल गंगवार, धर्मपाल गंगवार, वेदव्यास वर्मा, प्रेमपाल वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें