मीरानपुर कटरा के प्रमुख मार्गों से हटाया गया अतिक्रमण
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में प्रशासन ने प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। एसडीएम और ईओ की टीम ने चबूतरे और टीन शेड हटाए। अधिकांश दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण हटा लिया था। अभियान से सड़कें मुक्त हो...
मीरानपुर कटरा कस्बे के प्रमुख मार्गों से बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम और ईओ ने लाव लश्कर के साथ दुकानों के आगे बढ़े चबूतरे और टीन शेड आदि हटवा दिए। दोपहर बाद नगर पंचायत कर्मियों की टीम जेसीबी मशीन के साथ मेन चौराहा पर मुस्तैद हो गयी। एसडीएम जीत सिंह और ईओ कल्पना शर्मा के आते ही टीम ने मेन बाजार रोड पर आगे बढ़े चबूतरे और टीन शेड आदि हटाने शुरू कर दिए, हालांकि अधिकांश दुकानदारों ने खुद ही टीम के पहुंचने से पहले स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटा लिया था। प्रशासन ने एक दिन पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की घोषणा की थी। खुदागंज रोड और मेन चौराहा पर सड़क पटरी के ठेले और शेड आदि भी अपने आप दुकानदारों ने हटा लिए थे। मेन बाजार और खुदागंज रोड पर इक्का दुक्का बचे दुकानों के चबूतरे और आगे पड़े टीन शेड आदि नगर पंचायत की जेसीबी ने तोड़ कर हटा दिए। एसडीएम ने दुकानदारों को दुबारा अतिक्रमण होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सड़क पटरी अतिक्रमण मुक्त होने से सड़कों पर आवागमन सुगम हो गया। आम लोग आवागमन में होने वाली असुविधा दूर होने से खुश दिखे। अभियान के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।