पुवायां बीआरसी पर 27 कन्याओं का कराया भोज
Shahjahnpur News - पुवायां ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 27 कन्याओं के लिए भोज का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं...

पुवायां, संवाददाता। पुवायां ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कन्याओं को भोज कराया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता रहे। नगर क्षेत्र के नौ विद्यालय की 27 कन्याओं के लिए खंड शिक्षा अधिकारी केके शुक्ला ने कन्या भोज का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना के अनुसार संचालित मिशन शक्ति अभियान के चार चरण पूरे हो चुके हैं और इसके अंतर्गत प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रयास किए है ।खंड शिक्षा अधिकारी पुवायां कृष्ण कुमार शुक्ला ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की एक छात्रा को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बनने का अवसर प्रदान किया गया था। इसके बाद में समय-समय पर प्रदेश सरकार और शासन के निर्देशानुसार बच्चियों की सुरक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यक्रम किए जाते हैं। कन्या भोज में डॉ. संजय अवस्थी, रश्मि त्रिपाठी, पल्लवी वर्मा, अमिता शुक्ला, रिया श्रीवास्तव, नूतन अग्रवाल, वंदना भारद्वाज, पारुल, प्रिया श्रीवास्तव, श्याम कुमार त्रिवेदी, अंबुज गुप्ता , प्रेमचंद वर्मा , राकेश रोशन, राजीव गुप्ता, अश्विनी कुमार अवस्थी, निष्कर्ष पांडे, संदीप शुक्ला, निखिल निखिल सक्सेना और शिव शंकर आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।