रोजगार सेवकों ने 8 माह का मानदेय न दिए जाने पर प्रदर्शन
विकासखंड खुदागंज के रोजगार सेवकों ने एपीओ मनरेगा पर मनमाने तरीके से भुगतान करने का आरोप लगाया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि सितंबर में निर्धारित भुगतान के बावजूद, कर्मचारियों ने...
विकासखंड खुदागंज में ग्राम पंचायत में तैनात सभी रोजगार सेवकों ने एपीओ मनरेगा तथा बाबू पर मनमाने तरीके से भुगतान करने का आरोप लगाया है। खंड विकास अधिकारी खुदागंज को दिए गए ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा आदेश में यह कहा गया है कि सितंबर में मनरेगा में आई हुई धनराशि से रोजगार सेवकों के मानदेय का भुगतान किया जाएगा, इसके बावजूद भी एपीओ मनरेगा तथा अन्य कर्मचारियों के द्वारा मनमाने तरीके से मनरेगा के भुगतान कर दिए गए, जिसके चलते रोजगार सेवक भड़क गए और ब्लॉक पहुंच कर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर एपीओ मनरेगा के खिलाफ भ्रष्टाचार के नारे लगाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।