पदाधिकारी पर हमले के विरोध में क्षत्रिय महासभा हुई मुखर
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की आपात बैठक हुई, जिसमें ब्लाक तिलहर के मंत्री अनिल सिंह पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की गई। बैठक में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न होने पर रोष व्यक्त किया गया और...
शाहजहांपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शाहजहांपुर की एक आपात बैठक बरेली मोड़ स्थित आवास विकास कालोनी निकट नवीन पुलिस चौकी पर जिला अध्यक्ष पदम सिंह की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री कुंवर मुनीश सिंह परिहार के संचालन में हुई। बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ब्लाक तिलहर के मंत्री अनिल सिंह पर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई। पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी गिरफ्तारी न होने पर सभी ने कड़े शब्दों में रोष व्यक्त किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शाहजहांपुर का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित अपने ब्लाक मंत्री अनिल सिंह के आवास पर गया और उनकी बात सुनी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बरेली मंडल पवन कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष पदम सिंह, जिला प्रभारी ओम सिंह, जिला महामंत्री कुंवर मुनीश सिंह परिहार, जिला संयोजक सुमित सिंह भदौरिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह, उदित प्रताप सिंह, पंकज सिंह, अनिल सिंह आदि लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।