Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsElectricity Department s OTS Scheme Fails to Attract Debtors in Shahjahanpur

बिजली निगम में बकाए बिल जमा करने में रुचि नहीं दिखा रहे उपभोक्ता

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में विद्युत निगम की ओटीएस योजना बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए सफल नहीं हो रही है। प्रचार के बावजूद, केवल 12.05% उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अधिकारियों ने जनसंपर्क अभियान चलाया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 16 Jan 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर। विद्युत निगम ने बकायेदार उपभोक्ताओं के बिल में छूट के लिए लाई ओटीएस योजना रास नहीं आ रही है। प्रचार प्रसार के बाद भी उपभोक्ता बकाया बिल जमा करने के लिए तैयार नहीं है। जिसको लेकर मध्यांचल के अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है तथा वर्चुअल मीटिंग में विद्युत निगम के अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। उसके बाद भी बकायेदार उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए तैयार नहीं है। ओटीएस योजना के एक महीना पूरे होने के बाद पूरे मध्यांचल में मात्र 12.05 फीसदी ही बकायेदारों उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। कम रजिस्ट्रेशन होने पर एमडी ने सभी मुख्य अभियंता तथा एसई साथ वर्चुअल मीटिंग कर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिक से अधिक बकायेदारों के बिल जमा कराने को कहा। एमडी के सख्ती के बाद जनपद स्तर पर विद्युत निगम के अधिकारियों ने तेजी के साथ अभियान चलाकर बकायेदारों के कनेक्शन कटवाए तथा राजस्व जमा कराने के लिए प्रयास करते रहे। वहीं बकायेदार उपभोक्ताओं के दोबारा जुड़े कनेक्शन पाए जाने पर खूब रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, उसके बाद में संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो सकी। मध्यांचल के सबसे कम रजिस्ट्रेशन गोंडा तथा सबसे अधिक बाराबंकी जिले में हुए हैं। वहीं बरेली मंडल में लखीमपुर सबसे फिसड्डी रहा, पीलीभीत दूसरे तथा बरेली जिला तीसरे नंबर पर रहा है।

पिछले दो वर्षों में भी नहीं बढ़ा रजिस्ट्रेशन

= विद्युत निगम में बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा कराने के लिए पिछले दो वर्षों से ओटीएस योजना लाई जा रही है, उसमें भी करीब 12 फीसदी ही बकायेदार उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कर बिल जमा किया था।

प्रदेश के मध्यांचल में सबसे फिसड्डी जिले

गोंडा में 6.88 फीसदी, बलरामपुर में 8.12, बहराइच 9.15, लखीमपुर में 9.46, गोला में 9.5, पीलीभीत में 10.33, शाहजहांपुर 10.40, बरेली में 10.60 तथा सुल्तानपुर में 10.92 फीसदी उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन किए गए है ।

इन जनपदों में अधिक जमा हुआ, लेकिन मानक बहुत कम

बाराबंकी में 17.17 फीसदी, उन्नाव में 15.83, गौरीगंज में 15.47, अयोध्या में 13.74, अकबरपुर में 13.37, रायबरेली में 12.77, सीतापुर में 12.43, हरदोई में 11.90 तथा बदायूं में 11.31 फीसदी रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

बरेली मंडल में स्थिति

लखीमपुर में 9.46 फीसदी, पीलीभीत में 10.33, बरेली 10.60, शाहजहांपुर 10.40 तथा बदायूं में 11.31 फीसदी उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें