59 बकायेदारों के कनेक्शन काट तीन पर रिपोर्ट दर्ज
बहादुरगंज डिवीजन के हथौड़ा विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में एसडीओ के नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कई अवैध कनेक्शनों का पता चला और एक व्यक्ति को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा...
बहादुरगंज डिवीजन के हथौड़ा विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में एसडीओ के नेतृत्व में कई मोहल्ले में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। अंटा क्षेत्र के बिजलीपुरा, ब्रज बिहार कालोनी में डोर टू डोर उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए। चेकिंग की जानकारी होते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों ने कटिया उतारना शुरू कर दी। टीम ने कई घरों में बारीकी से चेकिंग करते हुए करीब एक लोगों अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जेई ने व्यक्ति पर बिजली चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं मोहल्ले में करीब 24 लोगों पर अधिक बिल बकाया होने के चलते जेई ने बिल जमा करने को कहा, लेकिन लोगों ने बिल जमा करने के बजाय हंगामा करने लगे। मामला बढ़ता देख एसडीओ सीपी जायसवाल ने उपभोक्ताओं को सख्ती से समझाते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने से मना कर दिया। एसडीओ ने सभी बकायेदारों के कनेक्शन कटवाकर नोटिस जारी कर दिए। चेकिंग में करीब पांच खराब मीटर पाए गए जिन्हें तत्काल बदलने के लिए मीटर जीएमटी को निर्देश दिए। इस दौरान चेकिंग में जेई अंकित तिवारी, टीजी टू बालचंद, अवनीश सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।