एक घंटे तक जलता रहा तार, नहीं कट की गई लाइन
Shahjahnpur News - निगोही के मोहल्ला सब्जी मंडी में विद्युत पोल के तार से अचानक धुंआ निकलने और चिंगारी बनने पर लोग डर गए। पावरहाउस को फोन करने के बावजूद लाइनमैन समय पर नहीं आया। एक घंटे बाद भी तार जलते रहे और लोगों ने...
निगोही। नगर पंचायत के मोहल्ला सब्जी मंडी में लगे एक विद्युत पोल के तार से अचानक धुंआ उठने लगा। धीरे-धीरे धुएं ने जब चिंगारी का रूप लिया तो लोग डर गए। हादसे से बचने के लिए लोगों ने पावरहाउस फोन किया, लेकिन लाइनमैन नहीं आया। न ही लाइट कट की गई। इसके बाद लोगों ने जेई को फोन किया, फिर भी लाइट कट नहीं की गई। काफी देर तक जब लाइनमैन नहीं आया तब तो एसडीओ को फोन किया गया। इसके बाद लाइनमैन आया। तब तक मोहल्ले बालो ने अपने स्तर से आग बुझा दी। घनी बस्ती में एक घंटे तक तार जलते रहे। सूचना के बाद भी लाइनमैन समय पर न आने से लोगों में काफी गुस्सा रहा। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।