आवेदन और बूथ अध्यक्षों को सौपे प्रमाणपत्र
Shahjahnpur News - खुटार में मंडल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारी पवन सिंह और भाजपा जिला मंत्री की देखरेख में, नौ उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र जमा किए। चुनाव अधिकारी ने कहा कि 2019 और 2024 के...
खुटार। ब्लॉक सभागार में चुनाव अधिकारी बनाए गए पवन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री ब्लॉक प्रमुख खुटार की देखरेख में खुटार मंडल अध्यक्ष पद के लिए कार्रवाई शुरू की गई। चुनाव की कार्रवाई पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेश गुप्ता और सुनील सिंह की निगरानी में शुरू हुई। जिसके बाद वर्तमान मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी, संत कुमार बाजपेई, आलोक त्रिवेदी, अमरेश वर्मा, अनिल वर्मा, सुधीर त्रिवेदी, अभिषेक शुक्ला, डा. सुबोध त्रिवेदी, इंद्रदेव पटेल आदि नौ लोगों ने अपने आवेदन पत्र चुनाव अधिकारी पवन सिंह को सौंपे। इससे पहले चुनाव अधिकारी पवन सिंह एवं जिला मंत्री नमित दीक्षित ने बूथ अध्यक्ष को प्रमाण पत्र देकर और माला पहनकर उनका स्वागत किया। चुनाव अधिकारी पवन सिंह ने कहा कि वह सभी आवेदन पत्रों को लेकर जिला चुनाव अधिकारी के साथ बैठकर जांच करेंगे, जो आवेदक साल 2019 और 2024 में सक्रिय सदस्य होंगे। उनके आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। इसकी रिपोर्ट सभी आवेदन पत्र पर लगाई जाएगी। 21 और 22 दिसंबर को मंडल अध्यक्ष पद की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर डा. प्रदीप शुक्ला, जगवंत सिंह, सुनील सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, तरुण दीक्षित समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।