रिश्तेदारी से लौट रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के मोहम्मदी में एक बुजुर्ग राम सिंह की बाइक दुर्घटना में घायल होने के बाद मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। वे अपने पोते के साथ रिश्तेदार के घर गए थे। चश्मा भूलने पर पोते को भेजा...
शाहजहांपुर, संवाददाता। मोहम्मदी में हुए हादसे में घायल बुजुर्ग की मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना सिंधौली क्षेत्र के सैजना गांव निवासी राम सिंह की उम्र तकरीबन 60 साल थी। वह मंगलवार को 18 साल के पोते आशीष यादव के साथ मोहम्मदी थाना क्षेत्र में अपनी रिश्तेदार में गए थे। कुछ समय रूकने के बाद देर शाम वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामसिंह रिश्तेदार में अपना चश्मा भूल गए थे। जब उन्हें याद आई तो वह कुछ दूर चलने के बाद रूक गए। पोते को पैदल रिश्तेदार के घर पर चश्मा लेने के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि दस मिनट बाद जब पोता चश्मा लेकर वापस लौटा तो बुजुर्ग खून से लपतथ रोड पर पड़े हुए थे। उसके बाद पोते ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल रामसिंह को मेडिकल कालेज शाहजहांपुर भेजा। जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।