Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरEid Milad-un-Nabi Celebration in Khutar Promotes Peace and Unity

जलसे में अमन और खुशहाली की दुआ मांगी

खुटार में ईद मिलादुन्नबी पर जलसा हुआ, जिसमें मुल्क के लिए अमन और तरक्की की दुआ मांगी गई। इमाम शादाब खां ने मोहम्मद साहब की जिंदगी का वर्णन किया और इंसानियत के लिए उनके योगदान की सराहना की। जलसा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 17 Sep 2024 05:16 PM
share Share

खुटार में ईद मिलादुन्नबी पर जलसा संपन्न हुआ। जिसमे मुल्क ए हिंदुस्तान के लिए अमन और तरक्की की दुआ व अमन चैन के साथ मिलजुल कर रहने की अपील की गई। नगर के मोहल्ला कोट में कुंडा पर हुए जलसा में जमा मस्जिद के खातिबाओं इमाम शादाब खां मिस्वाही ने मोहम्मद साहब की विदलत और उनकी हालत ए जिन्दगी को लोगों के दरम्यां बयान किया। उन्होंने बताया कि मोहम्मद साहब सारी कायनात के लिए रहमत बनकर आए। सारी दुनियां को अमन ओ अमान का पैगाम दिया। मोहम्मद साहब की पूरी जिंदगी इंसानियत के लिए बेहतरीन नमूना है। इख्तकाम पर दुआ की गई। जिसमे मुल्क ए हिंदुस्तान, कस्बा ए खुटार के लिए अमन और खुशहाली की दुआ मांगी। और तमाम लोगों से प्रेम औ मोहब्बत, भाईचारा, के साथ मिलजुल कर अमन से रहने की अपील की गई। जलसा में मो० असलम, मोo इस्लाम, मोo आसिफ, मोo गुलफाम, मोo तौहीद, अमन अली, शराफत अली, अमन बिलसंडा, रिजमान अली, मोo नईम, अरबाज अली, शाबाज अली, उस्मान अली, सूफियान अरहम आदि मौजूद रहे। उधर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों झारलों से सजाया। चूड़ी वाली गली, इमामबाड़ा, जामा मस्जिद पर धूमधाम से सजावट की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें