Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsEducation Plus Literacy Program Launched in Banda to Empower Adults

बंडा की छह ग्राम पंचायतों में साक्षरता कार्यक्रम शुरू

Shahjahnpur News - बंडा में जेजे एजुकेशन एकेडमी और शिव नादर फाउंडेशन के सहयोग से शिक्षा प्लस साक्षरता कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य 15 वर्ष से ऊपर के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाना है। लैपटॉप और प्रोजेक्टर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 23 Dec 2024 05:18 PM
share Share
Follow Us on

बंडा, संवाददाता। जेजे एजुकेशन एकेडमी व शिव नादर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ब्लॉक बंडा की छह पंचायतों में शिक्षा प्लस साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 वर्ष के ऊपर के सभी निरक्षर लोगों को साक्षर बनाना है।कार्यक्रम के तहत पंचायतों में 15-15 लोगों के बैच बनाकर लैपटॉप और प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को डिजिटल साक्षर कर रहे हैं। यह कार्यक्रम साक्षरता के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर रहा है। जेजे एजुकेशन फाउंडेशन के फाउंडर गुरदीप सिंह ने बताया कि अभियान में लगे जन शिक्षकों की मेहनत और समर्पण से हमें उम्मीद है कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से ब्लॉक बंडा के लोगों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला सकेंगे। कार्यक्रम का लक्ष्य एक वर्ष में तीन हजार लोगों को साक्षर करना है, जो एक महत्वाकांक्षी और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है, लेकिन उम्मीद है कि जेजे फाउंडेशन व शिव नादर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से हम लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में इंदलपुर, रनमस्तपुर, पंडरिया दलेलपुर, नभीची व सिसौरा ग्राम पंचायत में अभियान को चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें